Budget Halwa Ceremony: बजट से पहले हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया सबका मुंह मीठा

Budget Halwa Ceremony: यह हर साल होने वाला समारोह है जिसमें हलवा तैयार किया जाता है और बजट की तैयारी में शामिल रहे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है।

बजट से पहले हलवा सेरेमनी

मुख्य बातें
  • बजट से पहले हलवा सेरेमनी
  • दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी हुआ आयोजित
  • वित्त मंत्री ने बजट प्रेस का दौरा किया

Budget Halwa Ceremony: बजट 2024 से पहले मंगलवार को दिल्ली में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। जहां केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने हाथों से हलवा बांटकर सबका मुंह मीठा करवाया। हर साल बजट को अंतिम रूप देने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।

क्या है हलवा सेरेमनी

यह समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक के ‘बेसमेंट’ में आयोजित किया जाता है। यहीं पर प्रिटिंग प्रेस है। वित्त मंत्रालय नार्थ ब्लॉक में ही स्थित है। इसमें वित्त मंत्री और अन्य उच्च पदस्थ अधिकारी शामिल हुए। इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं और उन्होंने परंपरा के तौर पर हलवा बांटा। यह हर साल होने वाला समारोह है जिसमें हलवा तैयार किया जाता है और बजट की तैयारी में शामिल रहे वित्त मंत्रालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को परोसा जाता है। इसके साथ वित्त वर्ष 2024-25 के बजट दस्तावेज को अंतिम रूप देने का काम शुरू हो गया है। बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed