Hamps Bio IPO GMP: बंपर GMP, तेजी से भर रहा, 51 रु के प्राइस बैंड वाले इस IPO में 17 दिसंबर तक पैसा लगाने का मौका

Hamps Bio IPO GMP: इस IPO में रिटेल निवेशकों ने 18.87 गुना सब्सक्राइब किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों द्वारा पहले दिन 2.35 गुना बिडिंग की गई। यह दिखाता है कि Hamps Bio के आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है।

हेम्प्स बायो IPO।

Hamps Bio IPO GMP: हेम्प्स बायो (Hamps Bio) का SME IPO शुक्रवार को पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया, जिसमें पहले दिन 10.61 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी 6.2 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर इस आईपीओ को लांच कर रही है। यह शेयर बीएसई SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होगा और यह इश्यू 17 दिसंबर को बंद होगा।

रिटेल निवेशकों से जोरदार सब्सक्रिप्शन

इस IPO में रिटेल निवेशकों ने 18.87 गुना सब्सक्राइब किया है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों द्वारा पहले दिन 2.35 गुना बिडिंग की गई। यह दर्शाता है कि Hamps Bio के आईपीओ को निवेशकों से भारी प्रतिक्रिया मिल रही है।

1) Hamps Bio IPO: GMP

Hamps Bio के आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) शुक्रवार को 68.6% तक बढ़कर 86 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। यह ग्रे मार्केट प्रीमियम आईपीओ की ऊपरी प्राइस बैंड (Rs 51) से जुड़ा है।

End Of Feed