Happy Birthday Sidhu Moose Wala : बरकरार है सिद्धू मूसे वाला का टशन, मौत के बाद भी हो रही है करोड़ों में कमाई

Sidhu Moose Wala Birthday: सिद्धू मूसे वाला की मृत्यु के समय उनकी कुल नेटवर्थ लगभग 114 करोड़ रुपये थी। इसमें उनकी लग्जरी कारें, पंजाब में प्रॉपर्टीज, ब्रांड डील और यूट्यूब रॉयल्टी से होने वाली इनकम शामिल थी।

सिद्धू मूस वाला जन्मदिन

मुख्य बातें
  • 11 जून को सिद्धू मूसे वाला का जन्मदिन है
  • दुनिया से जाने के बाद भी वे करोड़ों कमा रहे हैं
  • उनकी कमाई यूट्यूब-रॉयल्टी से हो रही है
Sidhu Moose Wala Birthday: अपने गानों और आवाज से करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मूसा गांव में हुआ था। इसीलिए लोग उन्हें मूसेवाला के नाम से जानते हैं। वैसे उनके जन्म का असली और पूरा नाम शुभदीप सिंह सिद्धु (Shubhdeep Singh Sidhu) है। 28 मई 2022 को सिर्फ 28 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई थी। उनकी मौत को एक साल से अधिक समय हो चुका है। मगर मुसे वाला का टशन आज भी बरकरार है। जी हां दरअसल सिद्धू मूसे वाला की कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है। आगे जानिए आखिर कैसे।
संबंधित खबरें

यूट्यूब से कमाई

YouTube पॉलिसीज के अनुसार आर्टिस्ट्स को उनके वीडियो या गानों को देखे जाने के नंबर के आधार पर रॉयल्टी मिलती है। यूट्यूब प्रति 1 मिलियन व्यूज पर लगभग 1000 डॉलर (82445 रु) का भुगतान करता है। हाल ही में, सिद्धू मूसेवाला का नया गाना 'मेरा ना' यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था, और केवल तीन में इसके व्यूज 21 मिलियन से ऊपर पहुंच गए थे। इससे उन्हें करीब 16.8 लाख रुपये की कमाई हुई। आगे इसके व्यू बढ़ने पर मूसे वाला की कमाई और होगी।
संबंधित खबरें

रॉयल्टी से कमाई

अनुमान है कि सिद्धू मूसे वाला के बाकी गानों ने उनकी मृत्यु के बाद से रॉयल्टी में 50 लाख रुपये से अधिक की कमाई कराई है। जी मीडिया के अनुसार, स्पॉटिफाई और विंक जैसे प्लेटफार्मों से रॉयल्टी और एड डील्स से मूस वाला के गानों ने उनकी मृत्यु के बाद 2 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
संबंधित खबरें
End Of Feed