Happy Forgings IPO: आज से खुला Happy Forgings IPO, जानें क्या है GMP और प्राइस बैंड

Happy Forgings IPO: हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ का साइज 1008 करोड़ रुपये का है। इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है, जबकि करीब 608 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा।

आईपीओ में निवेशक 21 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं।

Happy Forgings IPO: IPO के खुलने का क्रम जारी है। हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का आईपीओ (Happy Forgings IPO) मंगलवार 19 दिसंबर, 2023 को खुल गया है। कंपनी हैवी फोर्जिंग्स और उच्च श्रेणी के मशीनों के पार्ट्स बनाने का कामय करती है। इस आईपीओ में निवेशक 21 दिसंबर तक निवेश कर सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 808 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति शेयर तक तय किया गया है। हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ का साइज 1008 करोड़ रुपये का है। इसमें 400 करोड़ रुपये का फ्रैश इश्यू है, जबकि करीब 608 करोड़ रुपये का ओएफएस होगा। बता दें कि ओएफएस वाले शेयर का पैसा सीधे निवेशकों और प्रमोटर्स के पास जाता है। कंपनी को इसका कोई फायदा नहीं होता है। वहीं, फ्रैश इश्यू के जरिए मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और नई मशीन एवं कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा। बात हैप्पी फोर्जिंग्स IPO के GMP की करें तो कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के शेयर आज ग्रे मार्केट में 411 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

संबंधित खबरें

Happy Forgings IPO का कितना है लॉट साइज

संबंधित खबरें

हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ प्राइस बैंड 808 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। इसका लॉट साइज 17 शेयरों का है। उच्च इश्यू प्राइस के हिसाब से किसी भी निवेशक को निवेश करने के लिए कम से कम 14,450 रुपये का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में 50 प्रतिशत हिस्सा क्यूआईबी, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत हिस्सा एनआईआई के लिए रिजर्व रखा गया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed