Happy Forgings Listing: लिस्ट हुआ हैप्पी फोर्जिंग्स का शेयर, निवेशकों को कराया 18% फायदा
Happy Forgings Listing Price: हेवी फोर्जिंग बनाने वाली हैप्पी फोर्जिंग्स लिमिटेड का बुधवार को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गया। कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस से 18 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।
हैप्पी फोर्जिंग्स लिस्टिंग प्राइस
- लिस्ट हुआ हैप्पी फोर्जिंग्स का शेयर
- 18% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
- 1001.25 रु पर हुई शुरुआत
ये भी पढ़ें - Tamilnadu Coke & Power IPO: तमिलनाडु कोक एंड पावर लाएगी आईपीओ, NSE Emerge के पास किया अप्लाई
कैसा रहा था कंपनी का आईपीओ
हैप्पी फोर्जिंग्स का 1,009 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 21 दिसंबर को बंद हुआ। रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए शेयरों को 15.09 गुना आवेदन मिले।
जबकि हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के कोटा को 62.17 गुना सब्सक्राइबर किया गया, जबकि क्यूआईबी (Qualified Institutional Buyers) के हिस्से को 220.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
क्या है कंपनी का बिजनेस
पंजाब स्थित हैप्पी फोर्जिंग्स घरेलू और वैश्विक ओईएम दोनों को लक्षित करते हुए ऑटोमोटिव, रेलवे और अन्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान करती है। उल्लेखनीय ग्राहकों में एएएम इंडिया, अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत अन्य शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited