2000 गुना सब्सक्राइब हुआ Hariom Atta का IPO, 48 रु के शेयर का GMP पहुंचा 110 रु

Hariom Atta & Spices IPO GMP: हरिओम आटा एंड स्पाइसेज के आईपीओ में शेयरों का आवंटन 22 मई को होगा। 2018 में शुरू हुई हरिओम आटा और मसाले, आटा, दाल और अन्य फूड प्रोडक्शन का उत्पादन करती है।

2000 गुना सब्सक्राइब हुआ Hariom Atta का IPO

मुख्य बातें
  • Hariom Atta के IPO मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स
  • 2000 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब
  • 110 रु पहुंचा जीएमपी
Hariom Atta & Spices IPO GMP: हरिओम आटा एंड स्पाइसेज का आईपीओ 21 मई को बंद हो गया। इसके आईपीओ को शानदार रेस्पॉन्स मिला। हरिओम आटा के आईपीओ को 2000 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। मंगलवार शाम पौने 5 बजे तक आईपीओ को 2,006.04 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया। आईपीओ में 10,62,000 शेयर बेचे जाएंगे, जबकि कंपनी को 2,13,04,14,000 शेयरों के लिए आवेदन मिल गए हैं। जोरदार रेस्पॉन्स के चलते हरिओम आटा का ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 200 फीसदी से अधिक हो गया है।
ये भी पढ़ें -

कितना पहुंचा जीएमपी

हरिओम आटा एंड स्पाइसेज के आईपीओ में शेयरों का प्राइस 48 रु है, जबकि आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी 110 रु पहुंच गया है। यानी लिस्टिंग पर ये मौजूदा जीएमपी के आधार पर 200 फीसदी से अधिक रिटर्न दे सकता है।
End Of Feed