Haryana Budget 2023: खट्टर सरकार ने खोला पिटारा, पर किसे क्या मिला? जानिए बजट की बड़ी बातें

Haryana Budget 2023 in Hindi: बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मौजूदा 2,500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,750 रुपए प्रति माह करने और महिला उद्यमियों को वित्तीय मदद देने के प्रस्ताव किए गए हैं। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

Haryana Budget 2023 in Hindi: हरियाणा में गुरुवार (23 फरवरी, 2023) को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सूबे का बजट पेश किया गया। बीजेपी शासित सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसे विधानसभा में पेश किया। दरअसल, खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए 1,83,950 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है जो संशोधित अनुमान 1,64,808 करोड़ रुपये से 11.6 फीसदी अधिक है। आइए, जानते हैं कि बजट में क्या कुछ खास रहाः

संबंधित खबरें

बजट में सामाजिक सुरक्षा पेंशन को मौजूदा 2,500 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 2,750 रुपए प्रति माह करने और महिला उद्यमियों को वित्तीय मदद देने के प्रस्ताव किए गए हैं। बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया है। सीएम ने बजट में हरियाणा गौ रक्षा सेवा आयोग के लिए कोष को मौजूदा 40 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 400 करोड़ रुपये करने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने 2023-24 में समूह ग और घ में कम से कम 65,000 नियमित पदों पर नियुक्ति करने किए जाने की भी घोषणा की। राज्य सरकार ने परिवार पहचान पत्र के अनुसार 1.80 लाख रुपये से तीन लाख रुपये वार्षिक आय वाले सभी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा चिरायु आयुष्मान भारत योजना देने का प्रस्ताव किया। खट्टर ने कहा कि इसके तहत एक परिवार को सूचीबद्ध अस्पताल में पांच लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिये प्रतिवर्ष 1,500 रुपये का योगदान देना होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed