Inflation: जल्दबाजी में उठाया गया कदम महंगाई को काबू में लाने में बन सकता है रोड़ा, RBI गर्वनर ने कही ये बात

Inflation: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा अगर इस समय जल्दबाजी में उठाया गया कोई भी कदम अब तक महंगाई को कम करने में हासिल की गई सफलता को कमजोर कर सकता है।

महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का बड़ा बयान

Inflation: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि मुद्रास्फीति को काबू में लाने का काम अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि नीतिगत मोर्चे पर जल्दबाजी में उठाया गया कोई भी कदम कीमत के मोर्चे पर अबतक जो सफलता हासिल की गयी है, उसपर प्रतिकूल असर डाल सकता है।

सतर्क होना चाहिए मौद्रिक नीति का रुख

केंद्रीय बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक का ब्योरा जारी किया। इसके अनुसार, दास ने कहा था कि इस समय मौद्रिक नीति का रुख सतर्क होना चाहिए और यह नहीं मानना चाहिए कि मुद्रास्फीति के मोर्चे पर हमारा काम खत्म हो गया है।

End Of Feed