देखा है ऐसा अरबपति, जिसके पास हों केवल 2 जोड़ी जूते और 6 शर्ट, बोला था ऐसा हुआ तो दान कर दूंगा पाई-पाई

एएम नाईक अपनी 100 फीसदी तक दौलत दान करेंगे। इसका ऐलान उन्होंने कई साल पहले ही कर दिया था। अगर उनका बेटा और बहू अमेरिका से न आए तो वे अपनी सारी दौलत दान कर देंगे।

एएम नाइक करेंगे पूरी संपत्ति दान

मुख्य बातें
  • एएम नाईक100 फीसदी तक दौलत करेंगे दान
  • छोड़ दिया एलएंडटी का नॉन-एक्जेक्यूटिव चेयरमैन पद
  • 670 रु थी जीवन की पहली सैलेरी

AM Naik Journey : आज न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अगर टॉप भुगतान वाले सीईओ की लिस्ट पर नजर डाली जाए तो उनमें अनिल मनीभाई नाईक (Anil Manibhai Naik) या एएम नाईक का जिक्र जरूर होगा। हाल ही में इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी Larsen & Toubro (L&T) ने नाईक के नॉन-एक्जेक्यूटिव चेयरमैन का पद छोड़ने का ऐलान किया, जबकि एक समय था कि नाईक को खुद लगता था कि वे केवल 1000 रु की लास्ट सैलेरी पर रिटायर होंगे।

संबंधित खबरें

नाईक का सफर काफी अनूठा रहा है। आगे जानिए कैसे नाईक 670 रु की नौकरी से सैकड़ों करोड़ की नेटवर्थ तक कैसे पहुंचे।

संबंधित खबरें

670 रु की सैलेरी से शुरुआत

संबंधित खबरें
End Of Feed