Quant Mutual Funds: क्या आपने भी किया है Quant Mutual Funds पर SIP या FD? फ्रंट रनिंग के आरोप के बीच Expert से जानें Hold करें या Exit

Quant Mutual Funds: SEBI की जांच से क्वांट म्‍यूचुअल फंड (Quant Mutual Funds) को लेकर निवेशकों में सवाल पैदा होने लगा है कि क्या उन्हें अपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को बंद करने पर विचार करना चाहिए या फंड में कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

क्वांट म्‍यूचुअल फंड।

Quant Mutual Funds: SEBI की जांच से क्वांट म्‍यूचुअल फंड (Quant Mutual Funds) को लेकर निवेशक काफी चिंता में हैं। क्वांट म्‍यूचुअल फंड (Quant MF) पर कथित तौर पर फ्रंट रनिंग (Front Running) का आरोप लगा है, जिसकी जांच सेबी (SEBI) कर रही है।

सेबी ने मुंबई और हैदराबाद में तलाशी और जब्‍ती की कार्रवाई की है और क्वांट डीलर्स और उससे जुड़े अन्‍य लोगों से पूछताछ भी की है। इस बीच, निवेशकों ने भारी मुनाफावसूली की है। यही वजह है कि निवेशकों के बीच चिंता पैदा हो गई है, जिससे वे सवाल करने लगे हैं कि क्या उन्हें अपने सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) को बंद करने पर विचार करना चाहिए या फंड में कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए?

End Of Feed