OLA Target: ओला ले लिया या लेने की रहे सोच ? जानें कितने भाव पर खरीदना रहेगा सही, इस रेट पर करें एवरेज
OLA Electric Share Price Target: अगर शेयर ऊपर चढ़ा तो 120-125 तक आ सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए इसमें 120-125 पर प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है, जबकि एवरेजिंग के लिए 80 से 85 का लेवल ठीक रहेगा।
ओला ले लिया या लेने की रहे सोच
- ओला में करें खरीदारी
- एवरेज करने का भी मौका
- मगर करना होगा इंतजार
OLA Electric Share Price Target: बीते शुक्रवार को ओला का शेयर BSE पर 2.95 रु या 2.95 फीसदी की मजबूती के साथ 102.65 रु पर बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (Ola Electric Mobility Ltd) के शेयर में काफी तेजी आई थी। मगर अब कई दिनों से इसके शेयर में गिरावट जारी है। ऐसे में अगर आपने इसके शेयर खरीदे हैं या खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले मार्केट एक्सपर्ट की राय जरूर लें। आगे जानिए इस शेयर में फिलहाल क्या करना चाहिए।
ये भी पढ़ें -
नई खरीदारी करें या नहीं
ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अक्षय ने कहा कि ओला में थोड़ी रिकवरी दिख सकती है। मगर उनकी राय नई खरीदारी के लिए नहीं है। उनका कहना है कि आईपीओ के बाद शेयर 80-85 पर आया था अगर फिर से यही रेट मिलें तो खरीदारी करना सही रहेगा। शेयर के लिए उन्होंने 70 रु का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है।
कितने पर करें एवरेज
अक्षय के अनुसार अगर शेयर ऊपर चढ़ा तो 120-125 तक आ सकता है। शॉर्ट टर्म के लिए इसमें 120-125 पर प्रॉफिट बुकिंग की जा सकती है, जबकि एवरेजिंग के लिए 80 से 85 का लेवल ठीक रहेगा।
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited