आपने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदी है? रिन्युअल से पहले इन बातों का रखें ध्यान

आजकल अधिकांश लोग अपनी जरुरत के हिसाब हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) खरीदते हैं। लेकिन कई लोग पॉलिसी के शर्तों के बारे जानकारी नहीं रखते हैं इसलिए पॉलिसी रिन्युअल से कुछ बातों पर गौर कराना चाहिए।

Health Insurance Policy

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए इन बातों का रखें ध्यान

आप अपने लाइफ को सुरक्षित बनाने के लिए कई तरह के इंश्योरेंस कराते हैं। उनमें से एक है हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance Policy)। आप नहीं चाहते कि किसी भीतर की हेल्थ समस्या में आर्थिक परेशानी होगी। इसलिए खुद का, पत्नी व बच्चों और माता-पिता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते हैं। पूरी फैमिली के कवर करने के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा होना महत्वपूर्ण है। ऐसी आपात स्थितियों के लिए पर्याप्त स्वास्थ्य बीमा कवर होना आवश्यक है।

Health Insurance Policy: रिन्युअल तारीख का ध्यान रखें

हेल्थ इंश्योरेंस का समय पर नवीनीकरण कराना नितांत आवश्यक है। प्रत्येक पॉलिसी 1 से 3 वर्ष की अवधि के लिए हो सकती है उसके बाद उसका नवीनीकरण जरूरी होता है। कुछ मामलों में पहले से मौजूद बीमारी के लिए चार साल की अवधि के लिए छूट दी जाती है। पॉलिसी को लगातार एक्टिव रखना होता है। अगर नवीनीकरण में देरी होता है तो पॉलिसी की निरंतरता खत्म सकती है और फिर से उस पॉलिसी को नई पॉलिसी की तरह खरीदना पड़ता है।

Health Insurance Policy: अपने स्वास्थ्य जोखिमों विश्लेषण करें

स्वास्थ्य संबंधी जोखिम उम्र, वित्तीय स्थिति, लिंग और वर्किंग लाइफ संतुलन के आधार पर अलग-अलग होते हैं। किसी को स्वास्थ्य बीमा चुनने से पहले इसमें शामिल जोखिमों का सावधानीपूर्वक आकलन और विश्लेषण करने की जरूरत है। किसी पॉलिसी को नवीनीकृत करते समय स्वास्थ्य स्थितियों में बदलाव का पूरा खुलासा होना चाहिए और क्लेम करते समय परेशानियों से बचने के लिए पॉलिसी धारक को बीमाकर्ता को सूचित करना चाहिए।

Health Insurance Policy: पॉलिसी की लिमिट पढ़ें

हर पॉलिसी की लिमिट होती हैं। यहा बताया जाता है कि आप सब लिमिट की जांच करने के लिए अपनी पॉलिसी पर दोबारा गौर करें। भले ही आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान करना पड़े सब लिमिट की समीक्षा करने के बाद पॉलिसी को रिन्युअल करना बेहतर है।

Health Insurance Policy: पॉलिसी पर पुनर्विचार करें

आमतौर पर चार सदस्यों वाले परिवार के लिए कम से कम 10 लाख रुपए का कवर रखने की सलाह दी जाती है। अगर आपकी मौजूदा पॉलिसी इस मूल्य से कम है तो आपको अपनी बचत में बड़ी गिरावट से बचने के लिए अपनी पॉलिसी को संशोधित करने पर विचार करना चाहिए। आप अपने परिवार के लिए कुल बीमा राशि बढ़ाने के लिए टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस पर भी विचार कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited