Havells Share Price: अल्ट्राटेक के इस फैसले से हैवेल्स भी गिरा, 6 फीसदी की लगाई डुबकी
Havells Share Price Today: आज हैवेल्स इंडिया के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 6 फीसदी लुढ़क गया है। साढ़े 10 बजे BSE पर हैवेल्स इंडिया का शेयर 92.30 रु या 6 फीसदी गिरकर 1455.25 रु पर आ गया है।

हैवेल्स इंडिया में आई गिरावट
- हैवेल्स का शेयर गिरा
- 6 फीसदी लुढ़का शेयर
- अल्ट्राटेक के कारण गिरावट
Havells Share Price Today: आज हैवेल्स इंडिया के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर 6 फीसदी लुढ़क गया है। साढ़े 10 बजे BSE पर हैवेल्स इंडिया का शेयर 92.30 रु या 6 फीसदी गिरकर 1455.25 रु पर आ गया है। आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक ने 'बिल्डिंग सॉल्यूशंस' प्रोवाइडर बनने की अपनी स्ट्रेटेजी के तहत केबल और वायर (सी एंड डब्ल्यू) सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की है, जिससे लगभग सभी केवल-वायर कंपनियों के शेयर गिर गए हैं। इनमें हैवेल्स भी शामिल है।
ये भी पढ़ें -
वायर और केबल कंपनियों के शेयर गिरे
पॉलीकैब इंडिया, हैवेल्स इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज और आरआर केबल समेत वायर और केबल कंपनियों के शेयरों में गुरुवार को भारी गिरावट दिख रही है। दरअसल आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट इस सेगमेंट में एंट्री करने की योजना बना रही है, जिससे मौजूदा कंपनियों के सामने चुनौती आ सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि इस ऐलान के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट में भी 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।
1800 करोड़ का करेगी निवेश
सीमेंट की दिग्गज कंपनी ने कहा कि वह 1,800 करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ वायर और केबल सेगमेंट में एंट्री करेगी। कंपनी ने कहा कि वह अगले दो वर्षों में 1,800 करोड़ रुपये के खर्च के साथ गुजरात के भरूच में वायर और केबल प्लांट स्थापित करेगी।
प्लांट के दिसंबर 2026 तक चालू होने की उम्मीद है। कंपनी का मानना है कि इस सेगमेंट में एंट्री एक व्यापक बिल्डिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करने की अपनी रणनीति के अनुरूप है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

अपना तेल एवं गैस प्रोडक्शन बढ़ाएगा केयर्न ऑयल, पार्कर वेलबोर से नया ड्रिलिंग रिग किराए पर लिया

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: सोना-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, घटी या बढ़ी, देखें अपने शहर का भाव

Suzlon के शेयर में बड़ा उलटफेर! क्या 85 रुपये तक पहुंचेगा यह एनर्जी स्टॉक?

US Tariff War: हमारे प्रोडक्ट पर हाई इम्पोर्ट ड्यूटी लगाता है भारत, अमेरिकी रिपोर्ट में दावा

स्मॉल-कैप पैनी स्टॉक में 8% की उछाल, सिंगापुर में नया ऑफिस खोलने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited