डच कंपनी डैमन टेक्निकल कोऑपरेशन BV के साथ करार, भारत और वैश्विक बाजारों के लिए बनाए जाएंगे जहाज

मुंबई स्थित हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) के शेयरों में आज, 11 अप्रैल 2025 को तेजी देखने को मिली, जब कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी स्क्वेयर पोर्ट शिपयार्ड ने नीदरलैंड्स की कंपनी Damen Technical Cooperation BV के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के डाभोल में स्थित स्क्वेयर पोर्ट शिपयार्ड को विकसित किया जाएगा और घरेलू व वैश्विक बाजारों के लिए जहाजों का निर्माण किया जाएगा।

damen-shipbuilding-deal

सड़क और ऊर्जा क्षेत्रों में भी सक्रिय है कंपनी

मुंबई स्थित हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) के शेयरों में आज, 11 अप्रैल 2025 को तेजी देखने को मिली, जब कंपनी ने बताया कि उसकी सहायक कंपनी स्क्वेयर पोर्ट शिपयार्ड ने नीदरलैंड्स की कंपनी Damen Technical Cooperation BV के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के डाभोल में स्थित स्क्वेयर पोर्ट शिपयार्ड को विकसित किया जाएगा और घरेलू व वैश्विक बाजारों के लिए जहाजों का निर्माण किया जाएगा।

बीएसई पर HMPL के शेयर हरे निशान में 42.99 रुपये पर खुले, जो पिछले बंद भाव 41.99 रुपये की तुलना में 2.38 प्रतिशत की बढ़त थी। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते यह गिरकर 42 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गया।

मल्टीबैगर रिटर्न, लेकिन हाल में गिरावट

पिछले तीन वर्षों में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को शानदार 1,815 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, जबकि दो साल में यह 361 प्रतिशत रहा। हालांकि, साल 2025 की शुरुआत से अब तक शेयर करीब 19.71 प्रतिशत गिर चुका है और पिछले छह महीनों में इसमें 20.51 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसका 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 63.90 रुपये और न्यूनतम स्तर 32 रुपये है।

जहाज निर्माण और मरम्मत सेवाओं का हब बनेगा डाभोल

स्क्वेयर पोर्ट शिपयार्ड और डैमन टेक्निकल कोऑपरेशन बीवी के बीच समझौते के तहत, जहाज निर्माण, मरम्मत, रखरखाव और अन्य समुद्री सेवाओं को एकीकृत रूप से प्रदान किया जाएगा। HMPL ने एक बयान में कहा कि यह समझौता कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

स्क्वेयर पोर्ट शिपयार्ड के निदेशक फत्तेसिंह पाटिल ने कहा, "यह टाई-अप भारत में शिप बिल्डिंग और मरम्मत सेवाओं के लिए एक वन-स्टॉप सॉल्यूशन केंद्र बनने की हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"

सड़क और ऊर्जा क्षेत्रों में भी सक्रिय है कंपनी

HMPL न केवल ऊर्जा क्षेत्र में बल्कि इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाएं भी प्रदान करती है, विशेष रूप से सड़क परियोजनाओं के क्षेत्र में। कंपनी का यह नया कदम समुद्री क्षेत्र में उसकी मौजूदगी को और मजबूत करेगा। यह करार भारत को जहाज निर्माण उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी एक अहम कदम माना जा रहा है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited