HCC Rights Issue: एचसीसी लाएगी 350 करोड़ रु का राइट्स इश्यू, सिविल कंस्ट्रक्शन में करेगी पैसे का इस्तेमाल

HCC Rights Issue 2024: एचसीसी लगभग 350 करोड़ रु जुटाएगी। राइट्स इश्यू के तहत कंपनी को रेगुलेटरी मंजूरी लेना, रिकॉर्ड डेट पर एलिजिबल शेयरधारकों को इक्विटी शेयरों की ऑफरिंग और जारी करना शामिल है।

एचसीसी लाएगी 350 करोड़ रु का राइट्स इश्यू

मुख्य बातें
  • HCC लाएगी 350 करोड़ का राइट्स इश्यू
  • सिविल कंस्ट्रक्शन में करेगी पैसे का इस्तेमाल
  • ग्रोथ प्लान पर करेगी फोकस

HCC Rights Issue 2024: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (एचसीसी) ने हाल ही में राइट्स इश्यू का ऐलान किया है। राइट्स इश्यू कंपनियों के लिए अपने शेयरधारकों से फंड जुटाने का एक सामान्य तरीका है। एचसीसी के राइट्स इश्यू को इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 3 अगस्त, 2023 और 8 फरवरी, 2024 को हुई पिछली बैठकों में मंजूरी दे दी थी। एचसीसी लगभग 350 करोड़ रु जुटाएगी। राइट्स इश्यू के तहत कंपनी को रेगुलेटरी मंजूरी लेना, रिकॉर्ड डेट पर एलिजिबल शेयरधारकों को इक्विटी शेयरों की ऑफरिंग और जारी करना शामिल है।

ये भी पढ़ें -

राइट्स इश्यू में दिए जाते हैं सस्ते शेयर

राइट्स इश्यू में एलिजिबल शेयरधारकों को मार्केट रेट की तुलना में कम रेट पर शेयर खरीदने का मौका दिया जाता है। इस कदम का मकसद कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति को मजबूत करना और ग्रोथ इनिशिएटिव को सपोर्ट करना है।

End Of Feed