होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

HCL Tech Dividend: कब तक शेयर खरीदने पर मिलेगा HCL Tech का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट से इतने दिन पहले खरीदारी करना जरूरी

HCL Tech Dividend Record Date: 18 रु के डिविडेंड एचसीएल टेक की पब्लिक लिस्टिंग के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। इस इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 होगी और पेमेंट की डेट 24 जनवरी, 2025 होगी।

HCL Tech Dividend Record DateHCL Tech Dividend Record DateHCL Tech Dividend Record Date

एचसीएल टेक डिविडेंड रिकॉर्ड डेट

मुख्य बातें
  • HCL टेक देगी डिविडेंड
  • 18 रु का डिविडेंड देगी
  • 17 जनवरी है रिकॉर्ड डेट

HCL Tech Dividend Record Date: एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) ने सोमवार, 13 जनवरी, 2025 को 12 रु प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड और 6 रु प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया। यह ऐलान आईटी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY24) के अपने फाइनेंशियल रिजल्ट की घोषणा के साथ किया। आईटी प्रमुख ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 18 रुपये का चौथा इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है।

ये भी पढ़ें -

क्यों दिया जा रहा स्पेशल डिविडेंड

18 रु के डिविडेंड एचसीएल टेक की पब्लिक लिस्टिंग के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है। इस इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जनवरी, 2025 होगी और पेमेंट की डेट 24 जनवरी, 2025 होगी।

End Of Feed