HCL Tech: एचसीएल टेक को टाइम मैगजीन ने चुना भारत की टॉप कंपनी, 2024 में दुनिया की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में हुई शामिल

HCL Tech: भारत की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक को टाइम मैगजीन ने 2024 में दुनिया की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में भारत की टॉप कंपनी का दर्जा दिया है। नोएडा स्थित इस कंपनी ने पेशेवर सर्विस कैटेगरी में ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में भी स्थान हासिल किया है।

एचसीएल टेक भारत की शीर्ष कंपनी बनी

मुख्य बातें
  • एचसीएल टेक बनी भारत की टॉप कंपनी
  • टाइम मैगजीन ने चुना भारत की टॉप कंपनी
  • 2024 में दुनिया की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में शामिल

HCL Tech: भारत की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक को टाइम मैगजीन ने 2024 में दुनिया की बेस्ट कंपनियों की लिस्ट में भारत की टॉप कंपनी का दर्जा दिया है। नोएडा स्थित इस कंपनी ने पेशेवर सर्विस कैटेगरी में ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में भी स्थान हासिल किया है। एचसीएल टेक के कॉरपोरेट वर्क के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राहुल सिंह ने कहा, ‘‘यह सम्मान एचसीएल टेक की उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें -

कंपनी की स्थिति होगी मजबूत

राहुल सिंह ने कहा है कि यह उद्योग में हमारी लीडरशिप और एक टॉप एम्प्लॉयर के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी कर्मचारी क्षमता को अधिकतम करने, समुदाय और सामाजिक जिम्मेदारी पहल को आगे बढ़ाने और स्थिरता लक्ष्यों को हासिल करने के लिए समर्पित है।

End Of Feed