HCL Technologies Jobs: एचसीएल की हायरिंग में 57% की भारी गिरावट, 2022-23 में सिर्फ 17067 लोगों को दी जॉब

HCL Technologies Jobs: टीसीएस और इंफोसिस के बाद भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 17067 लोगों को नौकरियां दीं। लेकिन, वित्त वर्ष 2021-22 की तुलना में कंपनी ने 57 फीसदी कम नौकरियां दीं।

एचसीएल ने वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 17,067 लोगों को नौकरियां दीं

मुख्य बातें
  • HCL Tech की हायरिंग में 57% की भारी गिरावट
  • वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने दी कुल 17067 जॉब
  • फ्रेशर्स को हायर करने के टारगेट से भी चूकी आईटी कंपनी

HCL Technologies Jobs: भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी HCL Technologies ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2022) में शुद्ध आधार पर 3,674 लोगों को नौकरी दी। नए लोगों को नौकरी देने के बाद एचसीएल टेक में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,25,944 हो गई है। कंपनी ने पिछली तिमाही में 2,945 उम्मीदवारों को नियुक्त किया था।

संबंधित खबरें

एचसीएल टेक ने पूरे वित्त वर्ष में 17,067 लोगों को दी नौकरियां

संबंधित खबरें

एचसीएल ने पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में कुल 17,067 लोगों को नौकरियां दीं। लेकिन वित्त वर्ष 2021-22 के मुकाबले कंपनी ने 57 फीसदी कम लोगों को नौकरियां दीं। नोएडा बेस्ड, भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने 2021-22 में 39,900 लोगों की शुद्ध भर्ती की थी। हालांकि, इस तिमाही में 19.5 पर्सेंट Attrition रिपोर्ट की गई, जो पिछली तिमाही में 21.7 पर्सेंट थी।

संबंधित खबरें
End Of Feed