HCL Technologies Q4 Results: एचसीएल टेक के प्रॉफिट में 10.85% की बढ़ोतरी, उछाल के साथ 26606 करोड़ हुआ रेवेन्यू

HCL Technologies Q4 Results: भारत की आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने बताया कि उनका कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,983 करोड़ रुपये रहा।

hcl, hcl technologies, hcl tech results, hcl tech q4 results

एचसीएल टेक ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के वित्तीय परिणाम जारी किए

मुख्य बातें
  • HCL Technologies ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • कंपनी के शुद्ध लाभ में 10.85 प्रतिशत की बढ़त
  • परिचालन आय में भी आया 18 प्रतिशत का उछाल

HCL Technologies Q4 Results: भारत की जानी-मानी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने 31 मार्च को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। HCL Technologies ने गुरुवार को नतीजे की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी ने चौथी तिमाही में 3,983 करोड़ रुपये का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.85 प्रतिशत ज्यादा है।

वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कितना था कंपनी का लाभ

कंपनी ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 3,983 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले यानी जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी का ये लाभ 3,599 करोड़ रुपये था।

तीसरी तिमाही की तुलना में कम हुआ चौथी तिमाही का लाभ

हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही की तुलना में एचसीएल टेक के शुद्ध लाभ में करीब तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी ने 4,096 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

परिचालन आय में दर्ज की गई 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी और अंतिम तिमाही में उसकी परिचालन आय (Revenue from Operations) करीब 18 प्रतिशत बढ़कर 26,606 करोड़ रुपये हो गई। मार्च, 2022 की तिमाही में यह 22,597 करोड़ रुपये रही थी।

तीसरी तिमाही की तुलना में परिचालन आय में भी आई कमी

हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर, 2022 तिमाही की तुलना में कंपनी की आय में भी गिरावट आई है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 26,700 करोड़ रुपये रही थी।

टीसीएस और इंफोसिस पहले ही घोषित कर चुकी हैं नतीजे

एचसीएल से पहले देश की दिग्गज आईटी कंपनियों- टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक ने भी अपने-अपने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे। बताते चलें कि आईटी सेक्टर अभी बुरे समय से गुजर रहा है। मांग में कमी आने की वजह से आईटी कंपनियों को बुरे वक्त का सामना करना पड़ रहा है।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited