HCL Technologies Q4 Results: एचसीएल टेक के प्रॉफिट में 10.85% की बढ़ोतरी, उछाल के साथ 26606 करोड़ हुआ रेवेन्यू

HCL Technologies Q4 Results: भारत की आईटी कंपनी एचसीएल टेक ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। कंपनी ने बताया कि उनका कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,983 करोड़ रुपये रहा।

एचसीएल टेक ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के वित्तीय परिणाम जारी किए

मुख्य बातें
  • HCL Technologies ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • कंपनी के शुद्ध लाभ में 10.85 प्रतिशत की बढ़त
  • परिचालन आय में भी आया 18 प्रतिशत का उछाल

HCL Technologies Q4 Results: भारत की जानी-मानी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) ने 31 मार्च को खत्म हुई वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। HCL Technologies ने गुरुवार को नतीजे की घोषणा करते हुए बताया कि कंपनी ने चौथी तिमाही में 3,983 करोड़ रुपये का कॉन्सोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 10.85 प्रतिशत ज्यादा है।

संबंधित खबरें

वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कितना था कंपनी का लाभ

संबंधित खबरें

कंपनी ने गुरुवार को जनवरी-मार्च, 2023 के वित्तीय परिणाम जारी करते हुए कहा कि इस अवधि में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (consolidated net profit) 3,983 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि एक साल पहले यानी जनवरी-मार्च 2022 में कंपनी का ये लाभ 3,599 करोड़ रुपये था।

संबंधित खबरें
End Of Feed