HDB Financial Services IPO: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ लाने की तैयारी में, शुरू कर दी प्रक्रिया
HDB Financial Services IPO: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने आईपीओ लाने जा रही है। उसने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज
HDB Financial Services IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के बाद गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने IPO लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी जल्द ही IPO के लिए जरूरी आरबीआई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मसौदा पत्र दाखिल कर सकती है।
गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की मूल कंपनी एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने IPO के लिए पिछले सप्ताह ही मंजूरी दी है। निदेशक मंडल ने 2,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री पेशकश (ओएफएस) वाले IPO को मंजूरी दे दी है।
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा कि वह IPO के लिए जल्द ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में मसौदा दस्तावेज दाखिल कर सकती है। विशेषज्ञों ने कहा कि उच्च गुणवत्ता वाली कंपनियों के लिए पूंजी बाजार में मजबूत मांग को देखते हुए और मूल्यांकन के आधार पर कई एनबीएफसी IPO ला सकती हैं।
उन्होंने कहा कि यह न केवल आरबीआई की सूचीबद्धता आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए है, बल्कि कंपनियों को सूचीबद्ध होने के बाद वृद्धि के लिए अधिक आसानी से पूंजी जुटाने में भी सक्षम बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited