HDFC के 70 फीसदी सीनियर मैनेजर हो जाएंगे रिटायर, HDFC Bank के साथ मर्जर का पहला साइड इफेक्ट

HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी के टॉप 20 एग्जेक्यूटिव्स में से केवल तीन एचडीएफसी बैंक में शामिल होंगे। इन अधिकारियों में वी. श्रीनिवास रंगन (V. Srinivasa Rangan) भी शामिल हैं, जो बैंक के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर होंगे।

एचडीएफसी के 70 फीसदी एग्जेक्यूटिव होंगे रिटायर

मुख्य बातें
  • HDFC के अधिकतर सीनियर मैनैजर होंगे रिटायर
  • एचडीएफसी बैंक के साथ मर्जर का साइड इफेक्ट
  • केवल 3 एग्जेक्यूटिव्स को मिलेगी नई कंपनी में जगह
HDFC-HDFC Bank Merger: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) एचडीएफसी (HDFC) के साथ तेजी से मर्जर प्रोसेस को आगे बढ़ा रहा है। इसी के तहत एचडीएफसी के न केवल सीनियर लीडर्स बल्कि एग्जेक्यूटिव मैनेजमेंट मेंबर्स नई यूनिट में शामिल होंगे। एचडीएफसी, जिसका एचडीएफसी बैंक में मर्जर हो गया है, के लगभग 70 फीसदी सीनियर मैनेजमेंट मेंबर्स पदों से हट जाएंगे। ऐसा नियमों के कारण होगा, जिनके अनुसार बैंक में सुपरएन्युएटेड एग्जेक्यूटिव्स को रखने की अनुमति नहीं होती।
संबंधित खबरें
एचडीएफसी के सीनियर एग्जेक्यूटिव्स के न होने से इंटीग्रेटेड प्रोसेस के सुविधाजनक बनने की उम्मीद है, जिससे मर्जर प्रोसेस और सहज हो जाएगा और बैंक लीडरशिप इस प्रोसेस को चलाएगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed