HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

HDFC Bank बैंक ने इस साल के लिए 19 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

HDFC Bank Dividend 2023

HDFC Bank का डिविडेंड

20152017HDFC Bank Dividend 2023: HDFC बैंक ने मार्च 2023 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के रिजल्ट का ऐलान किया है। बैंक ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भी ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक शेयरहोल्डर्स को 1900 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा। बैंक ने एक रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले 19 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स की है,जो 16 मई 2023 होगी। हालांकि अभी इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

पिछले 10 साल में बैंक ने दिया शानदार डिविडेंड

साल प्रति शेयर के बदले डिविडेंडफीसदी
23 अप्रैल 202215.50 रुपये1550 फीसदी
18 जून 2021 6.50 रुपये 650 फीसदी
22 जुलाई 2019 5 रुपये 250 फीसदी
22 अप्रैल 201915 रुपये750 फीसदी
23 अप्रैल 201813 रुपये650 फीसदी
24 अप्रैल 201711 रुपये550 फीसदी
22 अप्रैल 20169.50 रुपये475 फीसदी
23 अप्रैल 20158 रुपये400 फीसदी
22 अप्रैल 2014 6.85 रुपये342.5 फीसदी
23 अप्रैल 20135.50 रुपये275 फीसदी
नेट प्रॉफिट में 20% का उछाल

HDFC बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। बताते चलें कि पिछले साल की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में HDFC बैंक के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में HDFC बैंक का शुद्ध लाभ 12,698.32 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2022-23 का कुल नेट प्रॉफिट बढ़कर हुआ 45,997.11 करोड़ रुपये था। HDFC बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की चारों तिमाहियों में उन्होंने कुल 45,997.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चारों तिमाहियों में उनका नेट प्रॉफिट 38,052.75 करोड़ रुपये का था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited