HDFC Bank Dividend 2023: शेयरहोल्डर्स को 1900% डिविडेंड, 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले मिलेंगे 19 रुपये

HDFC Bank बैंक ने इस साल के लिए 19 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

HDFC Bank का डिविडेंड

20152017HDFC Bank Dividend 2023: HDFC बैंक ने मार्च 2023 तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के रिजल्ट का ऐलान किया है। बैंक ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भी ऐलान किया है। एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक शेयरहोल्डर्स को 1900 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा। बैंक ने एक रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रति शेयर के बदले 19 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है। बैंक ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी फिक्स की है,जो 16 मई 2023 होगी। हालांकि अभी इसे शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

साल प्रति शेयर के बदले डिविडेंडफीसदी
23 अप्रैल 202215.50 रुपये1550 फीसदी
18 जून 2021 6.50 रुपये 650 फीसदी
22 जुलाई 2019 5 रुपये 250 फीसदी
22 अप्रैल 201915 रुपये750 फीसदी
23 अप्रैल 201813 रुपये650 फीसदी
24 अप्रैल 201711 रुपये550 फीसदी
22 अप्रैल 20169.50 रुपये475 फीसदी
23 अप्रैल 20158 रुपये400 फीसदी
22 अप्रैल 2014 6.85 रुपये342.5 फीसदी
23 अप्रैल 20135.50 रुपये275 फीसदी
नेट प्रॉफिट में 20% का उछाल
End Of Feed