HDFC बैंक ने महंगा किया लोन, जानें अब कितना महंगा हुआ ब्याज चुकाना

HDFC Bank hikes lending rates: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए लोन महंगा कर दिया है। HDFC बैंक ने कुछ अवधियों पर फंड बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट में 15 बेस प्वाइंट तक का इजाफा कर दिया है।

HDFC बैंक

HDFC Bank hikes lending rates: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने ग्राहकों के लिए लोन महंगा कर दिया है। HDFC बैंक ने कुछ अवधियों पर फंड बेस्ड लेंडिग रेट (MCLR) की बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्ट में 15 बेस प्वाइंट तक का इजाफा कर दिया है। बैंक के इस फैसले के बाद HDFC बैंक के ग्राहकों के लिए लोन चुकाना पहले के मुकाबले ज्यादा महंगा हो जाएगा। वहीं बैंक के ग्राहकों पर अब महंगी मंथली EMI का बोझ भी बढ़ जाएगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बढ़ी हुई MCLR की यह नई रेट्स 7 अगस्त 2023 से प्रभावी भी हो गई हैं।

एचडीएफसी बैंक ऋण ब्याज दरेंबैंक की वेबसाइट के मुताबिक, ओवरनाइट एमसीएलआर अब 8.35% है। एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.45% है और तीन महीने और छह महीने के लिए एमसीएलआर 8.70% और 8.95% होगी। एक साल का एमसीएलआर, जो कई उपभोक्ता लोन से जुड़ा है, अब 9.10% होगा, दो साल का एमसीएलआर 9.15% होगा और तीन साल का एमसीएलआर 9.20% होगा।

एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर की नई दरें

End Of Feed