HDFC Bank: HDFC बैंक का कर्ज हुआ महंगा, बढ़ेगी EMI, MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी

HDFC Bank: बैंक ने एक साल की अवधि पर भी एमसीएलआर बढ़ाया है, ऐसे में इसका असर ग्राहकों पर पड़ना तय है। क्योंकि ज्यादातर कंज्यूमर लोन इसी अवधि पर तय होते हैं। बैंक नए MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

एचडीएफसी का कर्ज हुआ महंगा

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी ने एक बार फिर कर्ज महंगा कर दिया है। बैंक ने MCLR में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। इस बढ़ोतरी से न केवल बैंक के मौजूदा ग्राहकों की EMI बढ़ जाएगी, वहीं नए ग्राहकों के लिए भी कर्ज महंगा हो जाएगा। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक का MCLR, 9.05 से 9.40 फीसदी के बीच हो गया है। बैंक के इस कदम से साफ है कि उसके लागत में हुई बढ़ोतरी का बोझ वह ग्राहकों पर डाल रहा है। एचडीएफसी बैंक के इस कदम के बाद इस बात की संभावना बन गई है, कि दूसरे बैंक भी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं।

किस अवधि पर कितना बढ़ा ब्याज

End Of Feed