मर्जर के बाद HDFC बैंक ने ग्राहकों दिया झटका, कर्ज हुआ महंगा

HDFC Bank Home Loan:बैंक ने अपने कुछ पीरियड के लोन पर फंड आधारित उधार दरों (MCLR) की बेंचमार्क सीमांत लागत में 15 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन की EMI बढ़ जाएगी

HDFC बैंक

HDFC Bank Home Loan: 1 जुलाई को मर्जर के बाद HDFC ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। दरअसल एचडीएफसी बैंक ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। बैंक ने अपने कुछ पीरियड के लोन पर फंड आधारित उधार दरों (MCLR) की बेंचमार्क सीमांत लागत में 15 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में होम लोन, पर्सनल लोन और ऑटो लोन समेत सभी तरह के लोन की EMI बढ़ जाएगी। हालांकि होम लोन और कार लोन एक साल के लिए होते है इसलिए इन पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

HDFC बैंक MCLR की क्या हैं दरेंHDFC बैंक के ओवरनाइट MCLR को 15 BPS बढ़ाकर 8.10 फीसदी से 8.25 फीसदी कर दिया गया है।

एक महीने की MCLR को 10 BPS बढ़ाकर 8.20 फीसदी से 8.30 फीसदी कर दिया गया है.

End Of Feed