HDFC Bank Home Loan: एचडीएफसी बैंक ने 0.15 फीसदी तक महंगा किया होम लोन, जानें कितनी बढ़ेगी EMI

HDFC Bank Home Loan Rates: एचडीएफसी बैंक ने अपने रेपो-लिंक्ड होम लोन की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस पॉइंट्स (0.10-0.15 फीसदी) का इजाफा किया है। इससे एचडीएफसी बैंक की होम लोन दरें बढ़कर 9.05 प्रतिशत से 9.8 प्रतिशत तक हो गई हैं।

HDFC Bank Home Loan Rates

एचडीएफसी बैंक ने महंगा किया होम लोन

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी बैंक ने महंगा किया होम लोन
  • 0.15 फीसदी तक बढ़ाई दरें
  • लोन लेने वालों की बढ़ेगी मासिक EMI

HDFC Bank Home Loan Rates: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने रेपो-लिंक्ड होम लोन की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस पॉइंट्स (0.10-0.15 फीसदी) का इजाफा किया है। इससे एचडीएफसी बैंक की होम लोन दरें बढ़कर 9.05 प्रतिशत से 9.8 प्रतिशत तक हो गई हैं। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ब्याज दरों में ये बदलाव 1 जुलाई, 2023 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के कारण लागू हुई हैं। इसकी होम लोन दरें अब रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) से लिंक नहीं होगी। ब्याज दरें बढ़ाने के ऐलान के बीच एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी दिख रही है। करीब 3 बजे बीएसई पर बैंक का शेयर 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 1450.35 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

SBI Cards Dividend: एसबीआई कार्ड्स देने जा रही डिविडेंड, 17 अप्रैल तक करेगी पेमेंट

कितनी बढ़ेगी EMI

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मौजूद ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप 20 साल के लिए 30 लाख रु का लोन लेते हैं तो अब 9.8 फीसदी पर आपकी मासिक ईएमआई 28554 रु होगी, जो कि 9.65 फीसदी पर 28,258 रु थी। इससे कुल ब्याज राशि भी बढ़ेगी। 20 साल में आप 38,53,020 रु का ब्याज चुकाएंगे, जबकि 9.65 फीसदी पर 37,82,027 रु का ब्याज चुकाते।

क्या होती है रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट

रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (उधार दर) भारतीय रिज़र्व बैंक की रेपो दर से जुड़ी हुई होती है। मुद्रास्फीति में नरमी के संकेत मिलने के बाद अप्रैल 2023 से रेपो रेट 6.50 प्रतिशत पर बरकरार है। मौद्रिक नीति समिति ने मई 2022 से रेपो दर में लगातार 250 बेसिस पॉइंट्स (2.5 फीसदी) की वृद्धि की ही।

बाकी बैंकों में कितनी हैं होम लोन ब्याज दरें

आईसीआईसीआई बैंक में होम लोन की ब्याज दरें 9 प्रतिशत से 10.05 प्रतिशत तक हैं, जो मार्च 2024 तक वैलिड हैं। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में होम लोन की ब्याज दरें 9.15 प्रतिशत से 10.05 प्रतिशत तक हैं।

होम लोन पर एक्सिस बैंक की ब्याज दरें 8.75 प्रतिशत से 9.65 प्रतिशत तक और कोटक महिंद्रा बैंक की ब्याज दरें 8.70 प्रतिशत से शुरू होती हैं।

अप्रैल में होगी एमपीसी की बैठक

ब्याज दरों पर फैसला करने के लिए आरबीआई की छह सदस्यीय एमपीसी 3 से 5 अप्रैल तक बैठक करेगी। 5 अप्रैल को रेपो रेट पर ऐलान किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited