HDFC Bank Home Loan: एचडीएफसी बैंक ने 0.15 फीसदी तक महंगा किया होम लोन, जानें कितनी बढ़ेगी EMI

HDFC Bank Home Loan Rates: एचडीएफसी बैंक ने अपने रेपो-लिंक्ड होम लोन की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस पॉइंट्स (0.10-0.15 फीसदी) का इजाफा किया है। इससे एचडीएफसी बैंक की होम लोन दरें बढ़कर 9.05 प्रतिशत से 9.8 प्रतिशत तक हो गई हैं।

एचडीएफसी बैंक ने महंगा किया होम लोन

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी बैंक ने महंगा किया होम लोन
  • 0.15 फीसदी तक बढ़ाई दरें
  • लोन लेने वालों की बढ़ेगी मासिक EMI

HDFC Bank Home Loan Rates: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने रेपो-लिंक्ड होम लोन की ब्याज दरों में 10-15 बेसिस पॉइंट्स (0.10-0.15 फीसदी) का इजाफा किया है। इससे एचडीएफसी बैंक की होम लोन दरें बढ़कर 9.05 प्रतिशत से 9.8 प्रतिशत तक हो गई हैं। बैंक की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ब्याज दरों में ये बदलाव 1 जुलाई, 2023 को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के कारण लागू हुई हैं। इसकी होम लोन दरें अब रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) से लिंक नहीं होगी। ब्याज दरें बढ़ाने के ऐलान के बीच एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी दिख रही है। करीब 3 बजे बीएसई पर बैंक का शेयर 0.67 फीसदी की मजबूती के साथ 1450.35 रु पर है।
ये भी पढ़ें -

कितनी बढ़ेगी EMI

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मौजूद ईएमआई कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप 20 साल के लिए 30 लाख रु का लोन लेते हैं तो अब 9.8 फीसदी पर आपकी मासिक ईएमआई 28554 रु होगी, जो कि 9.65 फीसदी पर 28,258 रु थी। इससे कुल ब्याज राशि भी बढ़ेगी। 20 साल में आप 38,53,020 रु का ब्याज चुकाएंगे, जबकि 9.65 फीसदी पर 37,82,027 रु का ब्याज चुकाते।
End Of Feed