HDFC Bank बना दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक, M-Cap 100 अरब डॉलर के पार

HDFC Bank World's 7th Largest Lender: एचडीएफसी बैंक अब केवल जेपी मॉर्गन (438 अरब डॉलर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 अरब डॉलर), चीन का आईसीबीसी (224 अरब डॉलर), एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (171 अरब डॉलर), वेल्स फ़ार्गो (163 अरब डॉलर) और एचएसबीसी (160 अरब डॉलर) से पीछे है।

HDFC Bank World's 7th Largest Lender

एचडीएफसी बैंक बना दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी बैंक बना दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक
  • मार्केट कैपिटल 100 अरब डॉलर के पार
  • आज लिस्ट हुए बैंक के नए शेयर

HDFC Bank World's 7th Largest Lender: 40 अरब डॉलर (3.28 लाख करोड़) की मर्जर डील के बाद एचडीएफसी (HDFC) के शेयरधारकों को जारी किए गए एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के नए शेयर आज लिस्ट हो गए हैं। इसके बाद भारत में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक सोमवार को 100 अरब डॉलर (8.21 लाख करोड़ रु) की मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों के खास ग्लोबल क्लब में शामिल हो गया।

ये भी पढ़ें - अंग्रेजों के कपड़े धोने के पाउडर का कमाल, बना 8200 करोड़ रु का ब्रांड, इस बंदरगाह से खास नाता

दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक

मर्जर के बाद एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू लगभग 151 अरब डॉलर या 12.4 लाख करोड़ रुपये हो गई है। इतनी मार्केट वैल्यू के बाद यह अब मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) और बैंक ऑफ चाइना (Bank of China) जैसे दिग्गजों से भी बड़ा बैंक बन गया है। एचडीएफसी बैंक अब दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक है।

इन बैंकों से है पीछे

एचडीएफसी बैंक अब केवल जेपी मॉर्गन (438 अरब डॉलर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 अरब डॉलर), चीन का आईसीबीसी (224 अरब डॉलर), एग्रीकल्चरल बैंक ऑफ चाइना (171 अरब डॉलर), वेल्स फ़ार्गो (163 अरब डॉलर) और एचएसबीसी (160 अरब डॉलर) से पीछे है।

शेयरहोल्डर को कितने शेयर मिले

बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ता कि एचडीएफसी लिमिटेड के एलिजिबल शेयरधारकों को 1 रुपये फेस वैल्यू के 3,11,03,96,492 नए इक्विटी शेयर एलॉट किए गए हैं। मर्जर डील के तहत एचडीएफसी लिमिटेड के हर शेयरधारक को 25 शेयरों के लिए एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर दिए गए।

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड का 40 अरब डॉलर का मेगा मर्जर 1 जुलाई को लागू हुआ। एचडीएफसी के शेयरों में ट्रेडिंग 13 जुलाई से बंद हो गई। बैंक ने शेयर एलॉटमेंट के लिए पात्र शेयरधारकों को तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 12 जुलाई निर्धारित की थी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एचडीएफसी बैंक के नए लिस्ट हुए शेयरों की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited