HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक को हुआ 16821 करोड़ रु का प्रॉफिट, ग्रॉस NPA रेशियो में बढ़ोतरी, ब्याज आय में 10% ग्रोथ

HDFC Bank Q2 Financial Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए। तिमाही में इसका प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 5.3% बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये हो गया।

एचडीएफसी बैंक को हुआ 16821 करोड़ रु का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • HDFC Bank का प्रॉफिट बढ़ा
  • 5 फीसदी से अधिक हुआ इजाफा
  • ग्रॉस एनपीए रेशियो भी बढ़ा

HDFC Bank Q2 Financial Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट पेश कर दिए। तिमाही में इसका प्रॉफिट साल-दर-साल (YoY) 5.3% बढ़कर 16,821 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 15,976 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल इनकम सितंबर तिमाही में बढ़कर 85,500 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 78,406 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़ें -

ब्याज इनकम में हुआ इजाफा

बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 74,017 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 67,698 करोड़ रुपये थी। शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10 प्रतिशत बढ़कर 30,110 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही में 27,390 करोड़ रुपये थी।

End Of Feed