HDFC Bank Q3 Results: HDFC Bank को हुआ 2.2% ग्रोथ के साथ 16,373 करोड़ रु का प्रॉफिट, NPA रेशियो में हुई बढ़ोतरी

HDFC Bank Q3 Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे जारी कर दिए। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 2.2% की बढ़ोतरी के साथ 16,736 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 16,373 करोड़ रुपये रहा था।

HDFC Bank का प्रॉफिट बढ़ा

मुख्य बातें
  • HDFC Bank का प्रॉफिट बढ़ा
  • शुद्ध ब्याज आय भी बढ़ी
  • NPA रेशियो भी उछला

HDFC Bank Q3 Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के फाइनेंशियल नतीजे जारी कर दिए। साल दर साल आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का प्रॉफिट 2.2% की बढ़ोतरी के साथ 16,736 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष यानी वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में 16,373 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 8% बढ़कर 30,690 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में बैंक को मिला ब्याज 76,007 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 70,583 करोड़ रुपये से 7.6% अधिक है।

ये भी पढ़ें -

कितने ब्याज का किया भुगतान

बैंक ने बताया कि तिमाही में 45,354 करोड़ रुपये ब्याज के रूप में चुकाए, जो कि Q3FY24 में 42,111 करोड़ रुपये से 7.7% अधिक है। उम्मीद से कम प्रॉफिट के बावजूद, HDFC बैंक के शेयर में आज 1% से अधिक की वृद्धि हुई, जो 1,666.30 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

End Of Feed