HDFC Bank Q4 Results: नेट प्रॉफिट में 20% का उछाल, 31 फीसदी की बढ़त के साथ 53,850 करोड़ रुपये हुई कुल इनकम

HDFC Bank Q4 Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक- एचडीएफसी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12,594.47 करोड़ रुपये रहा।

HDFC Bank, HDFC Bank results, HDFC Bank q4 results, net profit

एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा

मुख्य बातें
  • HDFC Bank ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • 20% की बढ़त के साथ 12,594.47 करोड़ रुपये रहा शुद्ध लाभ
  • 30% के उछाल के साथ 53,850 करोड़ रुपये रही कुल इनकम

HDFC Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। बताते चलें कि पिछले साल की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 12,698.32 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2022-23 का कुल नेट प्रॉफिट बढ़कर हुआ 45,997.11 करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की चारों तिमाहियों में उन्होंने कुल 45,997.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चारों तिमाहियों में उनका नेट प्रॉफिट 38,052.75 करोड़ रुपये का था।

31 फीसदी की बढ़त के साथ 53,850 करोड़ रुपये हुई कुल आय

इसके साथ ही बैंक का एकल (Standalone) आधार पर शुद्ध लाभ 19.81 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12,047.45 करोड़ रुपये हो गया। एकल आधार पर इसकी कुल इनकम 31 प्रतिशत बढ़कर 53,850 करोड़ रुपये हो गई, जबकि इससे पिछले साल ये 41,086 करोड़ रुपये रही थी।

पिछले साल के मुकाबले इस साल ऋण घाटे के प्रावधान में कमी

ऋण घाटों (Loan Losses) और अन्य मदों में कुल प्रावधान जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही में 2,685.37 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी-मार्च, 2022 तिमाही में 3,312.35 करोड़ रुपये रहा था। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (non-performing assets) अनुपात मार्च के अंत में 1.12 प्रतिशत रहा जबकि मार्च 2022 के अंत में यह 1.17 प्रतिशत और दिसंबर तिमाही में 1.23 प्रतिशत रहा था।

19 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का ऐलान

नतीजों की घोषणा करने के साथ ही HDFC Bank बोर्ड ने निवेशकों के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड की भी घोषणा कर दी है।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited