HDFC Bank Q4 Results: नेट प्रॉफिट में 20% का उछाल, 31 फीसदी की बढ़त के साथ 53,850 करोड़ रुपये हुई कुल इनकम

HDFC Bank Q4 Results: भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक- एचडीएफसी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 12,594.47 करोड़ रुपये रहा।

एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा

मुख्य बातें
  • HDFC Bank ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
  • 20% की बढ़त के साथ 12,594.47 करोड़ रुपये रहा शुद्ध लाभ
  • 30% के उछाल के साथ 53,850 करोड़ रुपये रही कुल इनकम

HDFC Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6 प्रतिशत बढ़कर 12,594.47 करोड़ रुपये रहा। बैंक ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी और आखिरी तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करते हुए ये जानकारी दी। बताते चलें कि पिछले साल की इसी अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ 10,443.01 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि साल 2022 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही की तुलना में एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में गिरावट दर्ज की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 12,698.32 करोड़ रुपये था।

संबंधित खबरें

वित्त वर्ष 2022-23 का कुल नेट प्रॉफिट बढ़कर हुआ 45,997.11 करोड़ रुपये

संबंधित खबरें

एचडीएफसी बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 की चारों तिमाहियों में उन्होंने कुल 45,997.11 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 की चारों तिमाहियों में उनका नेट प्रॉफिट 38,052.75 करोड़ रुपये का था।

संबंधित खबरें
End Of Feed