HDFC Bank Q4 Results: एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही का नेट प्रॉफिट बढ़कर हुआ 17622 करोड़ रुपये

HDFC Bank Q4 Results: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट बढ़कर 17,622.38 करोड़ रुपए हुआ।

HDFC Bank Q4 Results

HDFC बैंक का नेट प्रॉफिट बढ़ा

HDFC Bank Q4 Results: देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 2.11 प्रतिशत वृद्धि के साथ 17,622.38 करोड़ रुपए रहा। बीते वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 17,257.87 करोड़ रुपए रहा था।

शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपये

एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 16,511.85 करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर तिमाही में 16,372.54 करोड़ रुपए था। बैंक ने पिछले साल जुलाई में अपनी आवास ऋण केंद्रित मूल कंपनी एचडीएफसी का विलय कर लिया था।

शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 29,080 करोड़ रुपए

समीक्षाधीन तिमाही में इसकी मूल शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 29,080 करोड़ रुपए हो गई, जबकि अन्य आय बढ़कर 18,170 करोड़ रुपए हो गईं।

शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.44 प्रतिशत

बैंक ने कुल संपत्ति पर अपना मुख्य शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.44 प्रतिशत बताया है। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति अनुपात 1.24 प्रतिशत पर आ गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited