HDFC Bank share price target 2024: HDFC बैंक लाई 4,150 करोड़ रुपये की नई पहल, क्या ये शेयर खरीदने का सही समय?

HDFC Bank share price target 2024: देश का प्राइवेट सेक्टर का लोन देने वाला सबसे बड़ा बैंक कमाई, पैसों के रखरखाव और सामाजिक-आर्थिक को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंस का विस्तार करेगा। HDFC बैंक के शेयर निवेशकों को पिछले एक साल में 11 फीसदी तक का निगेटिव रिटर्न दिया है। ऐसे में नवेशक के मन में सवाल है कि यह आगे किस लेवल तक जाएगा।

HDFC Bank share price target 2024:  HDFC बैंक लाई 4,150 करोड़ रुपये की नई पहल, क्या ये शेयर खरीदने का सही समय?

HDFC Bank share price target 2024: HDFC बैंक ने घोषणा की है कि उसने वंचित महिला उधारकर्ताओं को ऋण देने के लिए IFC से 500 मिलियन डॉलर जुटाए हैं। आधिकारिक बयान के अनुसार, देश का प्राइवेट सेक्टर का लोन देने वाला सबसे बड़ा बैंक कमाई, पैसों के रखरखाव और सामाजिक-आर्थिक को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंस का विस्तार करेगा। HDFC बैंक के शेयर निवेशकों को पिछले एक साल में 11 फीसदी तक का निगेटिव रिटर्न दिया है। ऐसे में नवेशक के मन में सवाल है कि यह आगे किस लेवल तक जाएगा।

HDFC Bank share price target 2024: HDFC बैंक शेयर प्राइस टारगेट 2024

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी रिपोर्ट में मौजूदा बाजार मूल्य 1,460 रुपये पर 'खरीदने' की सिफारिश की है। वहीं HDFC शेयर प्राइस टारगेट 20% के रिटर्न के साथ 1,750 रुपये का बताया है।

HDFC Bank share price: HDFC बैंक के शेयर की कीमत

HDFC बैंक 0.33% की बढ़त के साथ 17 मई को बीएसई पर 1,464.90 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछले दिन प्रत्येक शेयर 1,460.15 रुपये पर बंद हुआ था। शेयर 1,455 रुपये प्रति शेयर पर खुला, 1,468 रुपये प्रति शेयर के उच्चतम स्तर और 1,449 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा।

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक HDFC बैंक का मार्केट कैप 11.13 लाख रुपये है। स्टॉक का अंकित मूल्य 1 रुपये है। स्टॉक की 52-सप्ताह की चाल 1,757.80 रुपये के उच्चतम स्तर और 1,363.45 रुपये के न्यूनतम स्तर का संकेत देती है।

HDFC Bank dividend: HDFC बैंक का डिविडेंड

HDFC बैंक ने पिछले कुछ वर्षों में लगातार डिविडेंड दिया है। इसने 2024 में 19.50 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की। इससे पहले, इसने 2023 और 2022 में प्रति इक्विटी 19 रुपये और 15.50 रुपये के अंतिम डिविडेंड की घोषणा की थी।

डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी नाउ स्वदेश की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी नाउ स्वदेश को मार्केट एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited