HDFC Bank Share Fall: एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट बरकरार, पर आगे दे सकता है 50% रिटर्न

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक का शेयर दो दिन में करीब 11 फीसदी कमजोर हुआ है। माना जा रहा है कि दिसंबर तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) और प्रॉफिट भी अनुमानों से बेहतर रहा, लेकिन फीस और क्रेडिट कॉस्ट में पिछड़ गया।

एचडीएफसी बैंक शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी बैंक का शेयर गिरा
  • पर आगे दे सकता है 50% रिटर्न
  • कमजोर नतीजों से शेयर का बुरा हाल
HDFC Bank Share Price: कमजोर नतीजों के बाद एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट बरकरार है। आज भी देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के शेयर में 3 फीसदी से अधिक की कमजोरी दिख रही है। बीएसई (BSE) पर बैंक का शेयर 1536.9 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,500.05 कमजोरी के साथ 1,500.05 रु पर खुला। करीब 2 बजे यह 51.90 रु या 3.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,485 रु पर है। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल 11.27 लाख करोड़ रु है। बता दें कि अभी तक के कारोबार में बैंक का शेयर 1,480.25 रु के निचले स्तर तक गिरा है, जबकि इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 1,460.55 रु है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed