HDFC Bank: सेबी की चेतावनी के बाद टूटा शेयर HDFC Bank का शेयर, 1 हफ्ते में दूसरी बार मिली वार्निंग

HDFC Bank Share Price: सेबी ने एचडीएफसी बैंक को बैंक द्वारा की जाने वाली इंवेस्टमेंट बैंकिंग एक्टिविटीज के आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई ऑब्जर्वेशंस पर एक चेतावनी पत्र भेजा था। जबकि इस बार, चेतावनी पत्र बैंक के एक सीनियर एम्प्लॉई अरविंद कपिल के इस्तीफे से संबंधित है, जहां उन्होंने तीन दिन की देरी से एक्सचेंजों को जानकारी का खुलासा किया था।

एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत में गिरावट

मुख्य बातें
  • SEBI ने दी एचडीएफसी बैंक को चेतावनी
  • एक हफ्ते में दूसरी बार मिली चेतावनी
  • शेयर में आई गिरावट

HDFC Bank Share Price: एचडीएफसी बैंक को रेगुलेटर के कुछ प्रावधानों का पालन न करने पर सेबी (SEBI) से प्रशासनिक चेतावनी मिली है। एचडीएफसी बैंक को लगभग एक सप्ताह में सेबी से मिला दूसरा चेतावनी पत्र मिला है। इसके बाद मंगलवार को बैंक के शेयर में गिरावट आई। 1864.80 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,856.05 रु पर खुलने के बाद कारोबार के अंत में एचडीएफसी बैंक का शेयर BSE पर 31.95 रु या 1.71 फीसदी की कमजोरी के साथ 1832.85 रु पर बंद हुआ।

ये भी पढ़ें -

क्यों मिली चेतावनी

इससे पहले सेबी ने एचडीएफसी बैंक को बैंक द्वारा की जाने वाली इंवेस्टमेंट बैंकिंग एक्टिविटीज के आवधिक निरीक्षण के दौरान की गई ऑब्जर्वेशंस पर एक चेतावनी पत्र भेजा था। जबकि इस बार, चेतावनी पत्र बैंक के एक सीनियर एम्प्लॉई अरविंद कपिल के इस्तीफे से संबंधित है, जहां उन्होंने तीन दिन की देरी से एक्सचेंजों को जानकारी का खुलासा किया था।

End Of Feed