HDB Financial IPO: एचडीएफसी बैंक लाएगा एचडीबी फाइनेंशियल का IPO, 1 लाख करोड़ रु तक हो सकती है वैल्यूएशन

HDB Financial Services IPO: एचडीबी फाइनेंशियल की वैल्यूएशन मार्केट की स्थिति के आधार पर आईपीओ के लिए 9 अरब डॉलर से 12 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रु - 1 लाख करोड़ रु) के बीच होने की संभावना है।

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी बैंक लाएगा एचडीबी फाइनेंशियल का IPO
  • 1 लाख करोड़ तक हो सकती है वैल्यूएशन
  • इसी साल आ सकता है आईपीओ

HDB Financial Services IPO: एचडीएफसी बैंक अपनी एनबीएफसी सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ लाएगी। मार्केट कैपिटल के हिसाब से देश का सबसे बड़ा बैंक 2024 की आखिरी तिमाही या 2025 की पहली तिमाही में अपनी फाइनेंशियल सर्विस यूनिट का आईपीओ ला सकता है। यदि इसका आईपीओ 2024 में आता है, तो यह इस साल के सबसे बड़े पब्लिक इश्यू में से एक हो सकता है और एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय के बाद एचडीएफसी ग्रुप का पहला आईपीओ हो सकता है। एचडीएफसी बैंक ने प्रमुख इंवेस्टर बैंकों को इस प्रस्तावित आईपीओ के लिए बिड और वैल्यूएशन अनुमान पेश करने के लिए इनवाइट किया है।

ये भी पढ़ें -

कितनी हो सकती है वैल्यूएशन

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एचडीबी फाइनेंशियल की वैल्यूएशन मार्केट की स्थिति के आधार पर आईपीओ के लिए 9 अरब डॉलर से 12 अरब डॉलर (75,000 करोड़ रु - 1 लाख करोड़ रु) के बीच होने की संभावना है। ईटी की रिपोर्ट में एक बैंकर के हवाले से कहा गया है कि प्राइवेट बैंक, जिसके पास एचडीबी की लगभग 95% हिस्सेदारी है, आईपीओ में 10% हिस्सेदारी बेच सकती है।

End Of Feed