Reliance की बादशाहत खत्म करेगा HDFC Bank ! बनेगा निफ्टी का 'तुरुप का इक्का'

HDFC Bank Weightage in Nifty: 13 जुलाई से, जब एचडीएफसी के शेयर एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार करना बंद कर देंगे, तो एचडीएफसी बैंक का वेटेज निफ्टी (Nifty) पर बढ़ कर 14.43 फीसदी हो जाएगा।

HDFC Bank Weightage in Nifty

निफ्टी में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ेगा

मुख्य बातें
  • निफ्टी में बढ़ेगा HDFC Bank का वेटेज
  • RIL से ज्यादा हो जाएगा HDFC Bank का वेटेज
  • नंबर 1 हो जाएगा एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank Weightage in Nifty: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर (HDFC-HDFC Bank Merger) के बाद एचडीएफसी बैंक का स्टॉक और अधिक मजबूत हो जाएगा। साथ ही भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की तुलना में निफ्टी (Nifty) में और अधिक वेटेज हासिल करेगा।

ये भी पढ़ें - HDFC के 70 फीसदी सीनियर मैनेजर हो जाएंगे रिटायर, HDFC Bank के साथ मर्जर का पहला साइड इफेक्ट

कितना हो जाएगा वेटेज

13 जुलाई से, जब एचडीएफसी के शेयर एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार करना बंद कर देंगे, तो एचडीएफसी बैंक का वेटेज निफ्टी (Nifty) पर बढ़ कर 14.43 फीसदी हो जाएगा। इस समय RIL का निफ्टी में वेटेज 10.9 फीसदी है जो घट कर 10.8 फीसदी रह जाएगा।

नंबर 1 हो जाएगा एचडीएफसी बैंक

इन बदलावों से एचडीएफसी बैंक को निफ्टी में सबसे ज्यादा वेटेज मिलेगा और इसे भारत के हार्टबीट इंडेक्स की मूवमेंट तय करने के लिए और अधिक ताकत मिलेगी। ईटी की रिपोर्ट में नुवामा की कैलकुलेशन के हवाले से बताया गया है कि निफ्टी बैंक इंडेक्स के मामले में, एचडीएफसी बैंक का वेटेज 26.9 फीसदी से बढ़ कर 29.1 फीसदी हो जाएगा।

ICICI रहेगा नंबर 2

निफ्टी बैंक इंडेक्स में ICICI बैंक का वेटेज 24.4 फीसदी से घट कर 23.3 फीसदी रह जाएगा। भारत के दो सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैकों यानी आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक का मिलकर निफ्टी बैंक में वेटेज 52.4 फीसदी हो जाएगा।

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) को भी बैंकिंग इंडेक्स में वेटेज में कमी का सामना करना पड़ेगा।

निफ्टी 50 इन कंपनियों का वेटेज घटेगा

निफ्टी 50 के मामले में आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, आईटीसी और टीसीएस का वेटेज भी कम हो जाएगा। भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी कंपनी LTIMindtree निफ्टी में एचडीएफसी की जगह लेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited