Reliance की बादशाहत खत्म करेगा HDFC Bank ! बनेगा निफ्टी का 'तुरुप का इक्का'

HDFC Bank Weightage in Nifty: 13 जुलाई से, जब एचडीएफसी के शेयर एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार करना बंद कर देंगे, तो एचडीएफसी बैंक का वेटेज निफ्टी (Nifty) पर बढ़ कर 14.43 फीसदी हो जाएगा।

निफ्टी में एचडीएफसी बैंक का वेटेज बढ़ेगा

मुख्य बातें
  • निफ्टी में बढ़ेगा HDFC Bank का वेटेज
  • RIL से ज्यादा हो जाएगा HDFC Bank का वेटेज
  • नंबर 1 हो जाएगा एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank Weightage in Nifty: एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के मर्जर (HDFC-HDFC Bank Merger) के बाद एचडीएफसी बैंक का स्टॉक और अधिक मजबूत हो जाएगा। साथ ही भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक अरबपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की तुलना में निफ्टी (Nifty) में और अधिक वेटेज हासिल करेगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना हो जाएगा वेटेज

13 जुलाई से, जब एचडीएफसी के शेयर एचडीएफसी बैंक के साथ विलय के बाद स्टॉक एक्सचेंजों पर कारोबार करना बंद कर देंगे, तो एचडीएफसी बैंक का वेटेज निफ्टी (Nifty) पर बढ़ कर 14.43 फीसदी हो जाएगा। इस समय RIL का निफ्टी में वेटेज 10.9 फीसदी है जो घट कर 10.8 फीसदी रह जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed