HDFC बैंक का कर्ज हुआ महंगा, बढ़ेगी EMI लेकिन होम लोन पर असर नहीं

HDFC Banks Loan Becomes Costlier: HDFC बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है।

HDFC बैंक

HDFC Banks Loan Becomes Costlier: HDFC बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट तक की बढ़ोतरी की है। HDFC बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 7 जून, 2023 से लागू हैं। बैंक का MCLR 15 बेसिस पॉइंट बढ़ाकर 8.10% कर दिया गया है। HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 बीपीएस बढ़कर 8.20% हो गया है। तीन महीने की MCLR भी 8.50% पर है, जो पिछले 8.40% से 10 बेसिस पॉइंट अधिक है।

हालांकि, 6 महीने की MCLR पिछले 8.80% से 8.85% तक केवल 5 बीपीएस की मामूली वृद्धि हुई। एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए MCLR में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

End Of Feed