HDFC Electric Vehicle Loan: इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे, तो HDFC की ये लोन स्कीम आएगी काम

HDFC Electric Vehicle Loan: बैंक के ऑटो लोन सेगमेंट के अनुसार साल 2031-32 तक बैंक का टारगेट लक्ष्य जीरो कार्बन की तरफ है। एचडीएफसी वर्तमान में हर 100 ईवी में से करीब 15 से 17 गाड़ियों को फाइनेंस कर रहा है। बैंक ग्राहकों को 8.5 % की दर से ब्‍याज दे रहा है।

बैंक ग्राहक को 8.5 % की दर से ब्‍याज दे रहा है।

HDFC Electric Vehicle Loan: अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एचडीएफसी का इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन आपके काम आ सकता है। इलेक्ट्रिक व्हीकल यानी (EV) को फाइनेंस करने में बैंक साल 2025 तक तीन गुना करना चाहती है। ऐसे में यह लोन आपको आसानी से मिल सकता है। एचडीएफसी बैंक का ईवी फाइनेंसिंग में मार्केट शेयर करीब 15 फीसदी है। बैंक के ऑटो लोन सेगमेंट के अनुसार साल 2031-32 तक बैंक का टारगेट लक्ष्य जीरो कार्बन की तरफ है। एचडीएफसी वर्तमान में हर 100 ईवी में से करीब 15 से 17 गाड़ियों को फाइनेंस कर रहा है। बैंक ग्राहकों को 8.5 % की दर से ब्‍याज दे रहा है।
संबंधित खबरें

लोन मिलने की क्या हैं शर्ते

संबंधित खबरें
  • आवेदक के पास किसी प्राइवेट या पब्लिक सेक्टर में जॉब करता हो।
  • आवेदक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • ईवी के लिए कार लोन की अवधि के अंत में आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय सालाना कम से कम 3 लाख रुपये होनी चाहिए।
संबंधित खबरें
End Of Feed