HDFC Bank हर 4 साल में बनाएगा अपने जैसा नया बैंक, कर्मचारियों की नौकरी और सैलरी का क्या होगा, जानिए

HDFC-HDFC Bank Mega Merger: 22 लाख करोड़ रुपये से अधिक की लोन बुक के साथ यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा। एचडीएफसी बैंक की सीईओ शशिधर जगदीशन के अनुसार विलय का फैसला 'इकोनॉमिक' और रेगुलेटरी नजरिए दोनों से, सही समय पर लिया गया।

वजूद में आया दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी-एचडीएफसी बैंक का हुआ विलय
  • वजूद में आया दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक
  • कर्मचारी और उनकी सैलरी होगी सेफ

HDFC-HDFC Bank Mega Merger: एचडीएफसी (HDFC) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का विलय हो गया है। इसके साथ ही एचडीएफसी का वजूद खत्म हो गया है और एचडीएफसी बैंक दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। इस मौके पर एचडीएफसी बैंक के सीईओ शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) ने कर्मचारियों को दिए एक मैसेज में कहा कि जॉइंट यूनिट यानी एचडीएफसी बैंक अब हर 4 साल में अपने ही साइज का एक नया बैंक क्रिएट कर सकता है।

संबंधित खबरें

उन्होंने इसके पीछे बड़े और ग्रोथ करते डिस्ट्रिब्यूशन और कस्टमर फ्रेंचाइज, पर्याप्त से ज्यादा पूंजी, मजबूत एसेट क्वालिटी और प्रोफिटेबिलिटी का हवाला दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed