दिवाली से पहले HDFC ने दिया झटका, कर्ज किया महंगा बढ़ेगी EMI

HDFC Hike MCLR Rate: भारतीय रिजर्व बैंक पिछले पांच बार से मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर को यथावत रखे हुए है। उसके बावजूद बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। इस कदम से होम-कार-पर्सनल लोन महंगे हो जाएंगे।

ईएमआई का झटका

HDFC Hike MCLR Rate: प्राइवेट सेक्टर बैंक एचडीएफसी बैंक ने दिवाली से पहले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने मंगलवार से MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यह वृद्धि चुनिंदा कर्ज अवधि के कर्ज के लिये की गई है। बैंक के इस कदम से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन सहित दूसरे लोन महंगे हो गए हैं। और इसका असर मौजूदा ग्राहकों से लेकर नए ग्राहकों दोनों पर पड़ेगा। बैंक की नई दरें 7 नवंबर से लागू हो गई हैं।
संबंधित खबरें

कितनी बढ़ी दरें

बढ़ी हुई ब्याज दर के तहत एक दिन की एमसीएलआर मौजूदा 8.60 प्रतिशत से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गई है। वहीं तीन साल की एमसीएलआर 9.25 प्रतिशत से बढ़कर 9.30 प्रतिशत हो गयी है। हालांकि एक साल और दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 9.20 फीसदी पर बरकरार रखा गया है।
संबंधित खबरें
जबकि एक महीने की एमसीएलआर को 8.65 फीसदी से 8.70 फीसदी कर दिया गया है। वहीं तीन महीने की एमसीएलआर को 8.90 फीसदी कर दिया गया है। जबकि छह महीने की एमसीएलआर 9.15 फीसदी हो गई। वहीं 3 साल से अधिक अवधि के लिए एमसीएलआर 99.30 फीसदी कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed