HDFC MF ने लॉन्च किया एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड, 26 अप्रैल से 10 मई तक के लिए खुलेगा NFO

HDFC Manufacturing Fund NFO: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के मुताबिक भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अमृत काल के शिखर पर खड़ा है, जो बढ़ती खपत, निवेश और निर्यात जैसे कई फैक्टर्स के साथ-साथ आत्मनिर्भरता के लिए सरकार के प्रयासों से प्रेरित है।

HDFC Manufacturing Fund NFO

एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड का एनएफओ खुलने जा रहा

मुख्य बातें
  • HDFC MF ने लॉन्च किया नया फंड
  • एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड का किया ऐलान
  • 26 अप्रैल से 10 मई तक के लिए खुलेगा NFO

HDFC Manufacturing Fund NFO: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने 22 अप्रैल को एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड लॉन्च करने का ऐलान किया। ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है, जिसका मकसद मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटीज में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-रिटेलेड सिक्योरिटीज में निवेश करके भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कैपेसिटी को अनलॉक करना है। एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड इसी प्लान से निवेशकों की कैपिटल बढ़ाएगी। एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड का न्यू फंड ऑफर (एनएफओ) 26 अप्रैल, 2024 को खुलेगा और 10 मई 2024 को बंद होगा।

ये भी पढ़ें -

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की टाटा कैपिटल लाएगी IPO! जानिए कब मिलेगा निवेश का मौका

मैन्युफैक्चरिंग थीम पर रहेगा फोकस

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के मुताबिक भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अमृत काल के शिखर पर खड़ा है, जो बढ़ती खपत, निवेश और निर्यात जैसे कई फैक्टर्स के साथ-साथ आत्मनिर्भरता के लिए सरकार के प्रयासों से प्रेरित है।

एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड की इंवेस्टमेंट स्ट्रेटेजी एक मुख्य पोर्टफोलियो पर जोर देना है, जिसमें मैन्युफैक्चरिंग थीम के तहत अलग-अलग सेक्टरों को रेप्रेजेंट करने वाले शेयरों में कम से कम 80% निवेश शामिल है।

किसके लिए बेहतर रहेगा ये फंड

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर हो सकता है जो लॉन्ग टर्म में कैपिटल जनरेट करना चाहते हैं और मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-रिलेटेड सिक्योरिटीज में निवेश चाहते हैं।

फंड में फ्लेक्सिबल अप्रोच रहेगी, जिसके तहत सभी तरह की मार्केट कैप वाली कंपनियों में निवेश किया जा सकेगा।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक म्यूचुअल फंड एनएफओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited