HDFC Bank Share Price: इन 4 वजहों से भागेगा HDFC स्टॉक, जानें रिजल्ट से पहले ब्रोकरेज ने क्यों दी OUTPERFORM रेटिंग

HDFC Bank Share Price: दूसरी तिमाही में लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 10 फीसदी से नीचे आ सकती है। इसने कहा कि दबाव एलडीआर को कम करेगा और मार्जिन पर ध्यान केंद्रित करेगा। ब्रोकरेज ने इस पर टारगेट प्राइस भी बताया है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

एचडीएफसी बैंक।

HDFC Bank Share Price: ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी HDFC बैंक के शेयरों पर पॉजिटिव है। उसे उम्मीद है कि अगले तीन सालों में 16 फीसदी EPS CAGR की रिपोर्ट करेगा। HDFC बैंक के शेयर बुधवार को 0.67 फीसदी चढ़कर 1779.85 रुपये पर बंद हुए। शेयर ने दिन का उच्चतम स्तर 1788 रुपये और न्यूनतम स्तर 1760.15 रुपये दर्ज किया। NSE के मुताबिक, NIFTY 50 स्टॉक का कुल मार्केट कैप 13,57,784.27 करोड़ रुपये है।

HDFC बैंक Q2FY25 रिजल्ट कब आएगा

HDFC बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 19 अक्टूबर को होगी, जिसमें 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही और छमाही के लिए बैंक के अनऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट पर विचार किया जाएगा।

End Of Feed