HDFC Top 100 Fund: डेली 333 रु जमा करने से बन गए 7 करोड़, निवेशकों की बल्ले-बल्ले

HDFC Top 100 Fund: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के अनुसार फंड में निवेश किए गए 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 27 सालों में निवेश बना 32.40 लाख रुपये। मगर रिटर्न के हिसाब से 29 सितंबर 2023 तक ये राशि बन गई 6.88 करोड़ रु। इससे निवेशकों को भारी लाभ हुआ।

एचडीएफसी टॉप 100 फंड का रिटर्न

मुख्य बातें
  • एचडीएफसी टॉप 100 फंड का शानदार परफॉर्मेंस
  • डेली 333 रु से बनाए करीब 7 करोड़
  • 1996 में हुआ था लॉन्च

HDFC Top 100 Fund: हाल ही में एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund) ने अपने 27 साल पूरे कर लिए। ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इन 27 सालों में इस फंड ने सालाना लगभग 19 प्रतिशत रिटर्न (CAGR) दिया। इससे निवेशकों के 10000 रु की मासिक एसआईपी (SIP) से 27 साल में करीब 7 करोड़ रु का फंड तैयार हो गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने निवेश पर कितना फायदा

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के अनुसार फंड में निवेश किए गए 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 27 सालों में निवेश बना 32.40 लाख रुपये। मगर रिटर्न के हिसाब से 29 सितंबर 2023 तक ये राशि बन गई 6.88 करोड़ रु। इससे निवेशकों को भारी लाभ हुआ।

संबंधित खबरें
End Of Feed