HDFC Top 100 Fund: डेली 333 रु जमा करने से बन गए 7 करोड़, निवेशकों की बल्ले-बल्ले
HDFC Top 100 Fund: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के अनुसार फंड में निवेश किए गए 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 27 सालों में निवेश बना 32.40 लाख रुपये। मगर रिटर्न के हिसाब से 29 सितंबर 2023 तक ये राशि बन गई 6.88 करोड़ रु। इससे निवेशकों को भारी लाभ हुआ।
एचडीएफसी टॉप 100 फंड का रिटर्न
मुख्य बातें
- एचडीएफसी टॉप 100 फंड का शानदार परफॉर्मेंस
- डेली 333 रु से बनाए करीब 7 करोड़
- 1996 में हुआ था लॉन्च
HDFC Top 100 Fund: हाल ही में एचडीएफसी टॉप 100 फंड (HDFC Top 100 Fund) ने अपने 27 साल पूरे कर लिए। ये एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है। इन 27 सालों में इस फंड ने सालाना लगभग 19 प्रतिशत रिटर्न (CAGR) दिया। इससे निवेशकों के 10000 रु की मासिक एसआईपी (SIP) से 27 साल में करीब 7 करोड़ रु का फंड तैयार हो गया।
कितने निवेश पर कितना फायदा
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के अनुसार फंड में निवेश किए गए 10,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 27 सालों में निवेश बना 32.40 लाख रुपये। मगर रिटर्न के हिसाब से 29 सितंबर 2023 तक ये राशि बन गई 6.88 करोड़ रु। इससे निवेशकों को भारी लाभ हुआ।
कब हुआ था लॉन्च
एचडीएफसी टॉप 100 फंड मुख्य रूप से लार्ज-कैप शेयरों में निवेश करता है और इसे अक्टूबर 1996 में लॉन्च किया गया था। इससे यह भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं में से एक बन गया है।
जोखिम का रखें ध्यान
रिस्कोमीटर के अनुसार इस फंड से जुड़ा जोखिम "बहुत अधिक" है, जो इसे उन निवेशकों के लिए उपयुक्त बनाता है जो लॉन्ग टर्म में मोटा फंड बनाना चाहते हैं और मुख्य रूप से लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करना चाहते हैं।
एचडीएफसी टॉप 100 फंड के पास एक डायवर्सिफाई पोर्टफोलियो है जिसमें आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एनटीपीसी, इंफोसिस, एक्सिस बैंक लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, भारती एयरटेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited