Health Sutra Start-Up: IIT ग्रेजुएट ने छोड़ी जॉब और बन गया 'मिलेट कारोबारी', हर साल हो रही 2.5 करोड़ की कमाई

Health Sutra Start-Up: हेल्थ सूत्र के फाउंडर हैं साई कृष्णा पोपुरी। साई ने आईआईटी से पढ़ाई की है। उसके बाद वे एक अच्छी जगह नौकरी भी कर रहे थे। मगर नौकरी के दौरान वे वेंचरशिप में एंट्री करना चाहते थे।

हेल्थ सूत्र स्टार्ट-अप

मुख्य बातें
  • हेल्थ सूत्र के फाउंडर हैं साई कृष्णा पोपुरी
  • मिलेट के कई प्रोडक्ट पेश करता है हेल्थ सूत्र
  • आईआईटी पास आउट हैं साई कृष्णा पोपुरी

Health Sutra Start-Up: बीते कुछ सालों में भारत में अपना बिजनेस करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग सेक्टरों में सेवाओं और प्रोडक्ट के जरिए अच्छी कमाई करना भी शुरू कर दिया है। इनमें कई फिटनेस स्टार्टअप भी हैं, जो लोगों की हेल्थ पर फोकस करते हैं। ऐसा ही एक स्टार्टअप है हेल्थ सूत्र (Health Sutra), जिसके फाउंडर हैं साई कृष्णा पोपुरी। साई ने आईआईटी से पढ़ाई की है। उसके बाद वे एक अच्छी जगह नौकरी भी कर रहे थे। मगर नौकरी के दौरान वे वेंचरशिप में एंट्री करना चाहते थे। वे हमेशा एक एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देखते थे। उन्हें इंतजार तो केवल एक सही आइडिया का।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

मिलेट से मिला बिजनेस आइडिया

संबंधित खबरें
End Of Feed