Heatwave Impact on Economy: केवल बीमार नहीं करती हीटवेव, कमाई से लेकर बचत तक हो जाती है शिकार

Heatwave Impact On Indian Economy and Saving: हीटवेव की स्थिति में उत्पादन और सप्लाई प्रभावित होती है। इसके नतीजे में कीमतें बढ़ती हैं। कृषि क्षेत्र का उत्पादन घट जाता है, जिसके चलते खाने-पीटे के उत्पाद महंगे हो जाते हैं।

अर्थव्यवस्था पर हीटवेव का प्रभाव

मुख्य बातें
  • हीटवेव से इकोनॉमी होती है प्रभावित
  • प्रोडक्शन में भी आती है कमी
  • सप्लाई पर पड़ता है असर

Heatwave Impact On Economy: देश भर में गर्मी चरम पर है। कई राज्यों में हीटवेव चल रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी की भविष्यवाणी कर दी थी। बता दें कि हीटवेव से लोग तो परेशान होते ही हैं, इसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है। हीटवेव से भारत की अनौपचारिक अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है, जो बड़ी संख्या में नौकरियां पैदा करती है। हीटवेव से वर्कफोर्स पर भी बुरा असर पड़ता है, क्योंकि बड़ी संख्या खुले में काम करने वालों की होती है। आइए जानते हैं हीटवेव के और क्या-क्या निगेटिव प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें -

महंगाई में होता है इजाफा

हीटवेव की स्थिति में उत्पादन और सप्लाई प्रभावित होती है। इसके नतीजे में कीमतें बढ़ती हैं। कृषि क्षेत्र का उत्पादन घट जाता है, जिसके चलते खाने-पीटे के उत्पाद महंगे हो जाते हैं।

End Of Feed